खरगोन – जिला चिकित्सा अधिकारी ने जारी की सूचना कहा कोरोना वायरस संक्रमण से घबराएं नहीं सतर्क है
खरगोन जिला चिकित्सा अधिकारी ने जारी की सूचना कहा कोरोना वायरस संक्रमण से घबराएं नहीं सतर्क है
लोकेश कोचले की रिपोर्ट
कोरोना वायरस एक नई बीमारी है जो आजकल चीन में फैल रही है और अन्य देशों को भी प्रभावित कर रही है यह एक फ्लू जैसी बीमारी है जिसके लक्षण खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ हैं।
यदि आप पिछले 15 दिन में चीन से लौटे हैं या कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आए तो आप निम्न बातों का ख्याल रखिए अगले 14 दिनों के लिए सबके साथ सतर्क रहें और अलग कमरे में सोए थे और खांसते समय नाक और मुंह को ढके। नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोए। जिस व्यक्ति में खांसी जुखाम बुखार के लक्षण हो उस से दूरी बनाएं।
ऐसे ही जिले का एक नागरिक जो चीन से दिनांक 16-01-2020 को खरगोन आया था जो दिनांक 21-2020 तक खरगोन में रहकर इंदौर पढ़ाई चला गया एमबी अस्पताल इंदौर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। भर्ती कराए जाने पर उसका सैंपल निगेटिव पाया गया।
इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी खरगोन ने यह सूचना जारी की है।