सभी खबरें

खंडवा मेडिकल कालेज की टीम ने जिले के कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के स्टाफ को दिया प्रशिक्षण

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिले में बनाये गये कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में पदस्थ डाक्टरो एवं पैरामेडिकल स्टाफ को खण्डवा मेडिकल कालेज की टीम द्वारा स्वयं की सुरक्षा करते हुये रोगियो के उपचार एवं इस दौरान यूज किये गये संसाधनो का किस प्रकार विनिष्ठीकरण किया जायेगा, इसके बारे में प्रशिक्षित किया।

बुधवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित इस प्रशिक्षण में खण्डवा मेडिकल कालेज से आये डाॅ. पीएस मसकोले एवं डाॅ. रश्मि यादव ने प्रतिभागियों को आडियो एवं विडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रतिभागियो के प्रश्नो – जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान 10 बिन्दुओ पर बताई गई बाते

  • सीसीसी ( कोविड केयर सेंटर)/डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर) में भर्ती हेतु मापदण्ड।
  • चिकित्सक, स्टाफ नर्स तथा सपोर्ट स्टाफ की भूमिका ।
  • आवश्यक जाॅचे तथा सर्वेलेंस।
  • संक्रमण नियंत्रण एवं विषाणुमुक्ति।
  • कोमाॅर्विडिटी प्रकरणो का प्रबंधन।
  • गर्भवती महिला तथा बच्चे का प्रबंधन।
  • रोगियो की मनोवैज्ञानिक काउसलिंग।
  • भोजन, लाॅण्ड्री, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन ।
  • रेफरल एवं परिवहन प्रोटोकाॅल।
  • डिस्चार्ज मापदण्ड । 

कलेक्टर ने भी किया प्रोत्साहित

प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर अमित तोमर ने भी प्रतिभागियो को प्रोत्साहित करते हुये बताया कि घबराने की जरूरत नही है, बल्कि जरूरत है एहतियार्थ के सभी उपायों के साथ रोगियो की सेवा करने की एवं उन्हें स्वस्थ्य कर घर भेजने की। कलेक्टर ने प्रतिभागियो को बताया कि उनकी कुलशता को देखते हुये ही उनकी ड्यूटी इन केन्द्रो पर लगाई गई है। इन केन्द्रो पर कार्य करने वाले सभी स्टाफ को पीपीई किट सहित अन्य संसाधनो से लेंस भी किया जायेगा। जब भी यह केन्द्र प्रारंभ होंगे तब सभी स्टाफ प्रशिक्षण के दौरान बताई गई विधियो से ही पीपीई किट पहनेंगे और कार्य समाप्ति के पश्चात उनका किस प्रकार डिस्पोजल होगा उसी विधि से डिस्पोजल करेंगे। जिससे उपयोग किये गये इन संसाधनो से कोई अन्य प्रभावित न होने पाये।

यह थे उपस्थित 

इस प्रशिक्षण में कलेक्टर अमित तोमर, खण्डवा मेडिकल कालेज के डाॅ. पीएस मसकोले, डाॅ. रश्मि यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, डाॅ. सुरेखा जमरे, डाॅ. जीएल बारेला सहित समस्त विकासखण्डो पर बनाये गये कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में पदस्थ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button