कटनी : 55 वर्षीय आदमी की जंगल में मिली लाश, पुलिस ने शव कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कटनी से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – कटनी जिले के ग्राम बम्हनी के समीप स्थित ढीमरा खोर की तलैया में उमरिया पान के डोली मोहल्ला निवासी पुन्नू लाल गोंटिया पिता भग्गी गोटिया उम्र 55 वर्ष मृतक अवस्था में मिले।
परिजनों ने बताया कि 27 जुलाई 2020 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे अपने घर से ढीमरा खोल की तलैया के समीप पहाड़ी पर कांटे जरिया लेने गए थे। शाम 7:00 बजे तक वापस ना आने पर घर वाले चिंतित हो गए।
28 जुलाई दिन मंगलवार कि सुबह 6:00 बजे उनके पुत्र अपने पिता को ढूंढने आए, तो ढीमरा खोल की तलैया में पिता पुन्नूलाल गोटिया मृत अवस्था में मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल उमरिया पान थाना प्रभारी गोविंद सुरैया ने पहुंच कर मृतक के घटनास्थल का जायजा लिया। जो मौत हुई हो संदेह के घेरे में आ रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो पाएगी।