करणी सेना ने फिर भरी हुंकार: 21 मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे राजधानी में प्रदर्शन का दौर भी बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर करणी सेना ने राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत भी मौजूद रहे।

क्षेत्रीय करणी सेना की मांग है कि सत्ता में ज़्यादा से ज़्यादा क्षत्रियों को भागीदारी दी जाए। इसके साथ ही क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का भी गठन हो। वहीं स्वर्ण आयोग और सनातन बोर्ड का भी गठन किया जाए। इसके साथ ही लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्म परिवर्तन जिहाद रोकने के लिए कड़े कानून बनाने समेत अन्य मांग है। करणी सेना की अन्य मांग की बात करे तो एससी, एसटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तार पर रोक लगाई जाए।

Exit mobile version