सभी खबरें
Maharashtra Live Update: अब देखते है "चाणक्य जी" क्या करेंगे- कपिल सिब्बल
महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर कपिल सिब्बल का बयान आया है. सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल कोश्यारी गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर चल रहे थे. उन्होंने फडणवीस को सुबह-सुबह कैसे शपथ दिला दी. उन्हें शपथ दिलाने से पहले विचार करना चाहिए था. सुबह-सुबह राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया क्योंकि 10 बजे कोई और मुख्यमंत्री का दावेदार होने वाला था. सिब्बल ने आगे कहा कि भाजपा को देश और संविधान की ज़रा भी चिंता नहीं है. कर्नाटक राज्य में भी उन्होंने यही किया था. अब देखते हैं कि चाणक्य जी क्या करेंगे.