बारेलाल आदिवासी के पाक जेल में बंद होने की पुष्टि के बाद उसे वापस लाएंगे कमलनाथ
बारेलाल आदिवासी के पाक जेल में बंद होने की पुष्टि के बाद उसे वापस लाएंगे कमलनाथ
- बारेलाल के पाक जेल की पुष्टि करवाएंगे कमलनाथ
- परिवार को किया आश्वस्त
- भारत वापसी में करेंगे मदद :कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बारेलाल आदिवासी को लेकर चिंता व्यक्त की है और उनके परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बारेलाल के बारे में पुष्टि होने पर उसे वापस भारत लाने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही परिजन यदि पाकिस्तान मिलने जाना चाहेंगे तो उनके पासपोर्ट से लेकर सारे प्रबंध करने के प्रशासन को निर्देश दिए। साथ ही कहां कि हम विदेश मंत्रालय से संपर्क उसकी पुष्टि करवाएंगे की क्या बारेलाल पाक जेल में है।
पुष्टि होने पर उसे वापस भारत लाने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही पुष्टि होने पर परिजन यदि पाकिस्तान मिलने जाना चाहेंगे तो उनके पासपोर्ट से लेकर सारे प्रबंध करने के प्रशासन को निर्देश।
2/2— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 22, 2019
कौन है बारेलाल आदिवासी
पाकिस्तान में पिछले दिनों पकड़े गए दो भारतीय युवकों में से एक बारेलाल, दमोह का रहने वाला है. बारेलाल का परिवार दमोह ज़िले के एक छोटे से गांव शीशपुर में रहता है. पूरा परिवार बेटे के लौटने के इंतज़ार में है. वही पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात का दावा किया है कि पाकिस्तान की पुलिस ने बहावलपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया था. यह युवक मध्यप्रदेश और हैदराबाद के रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों युवक गैर कानूनी तरीके से इलाके में दाखिल हुए थे. उनके पास पासपोर्ट नहीं है. जब भारतीय पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी ने पड़ताल शुरू की तो उनमें से एक बारेलाल नाम का युवक दमोह के शीशपुर गांव का निकला. बता दें कि बारेलाल आदिवासी की उम्र अभी 31 साल है. परिवार का कहना है कि बारेलाल ने नोहटा हाईस्कूल से दसवीं तक पढ़ाई की. लेकिन दसवीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. उसके बाद उसका मानसिक संतुलन धीरे-धीरे बिगड़ता चला गया. परिवार ने बारेलाल का इलाज जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2014 से 2016 तक लगातार कराया. लेकिन हालत में सुधार नहीं आया.