सभी खबरें

प्रदेश को देश भर में शर्मसार कर रही बीजेपी सरकार, कर्ज के कारण किसान ने मौत को लगाया गले, किसानों के साथ कब होगा न्याय

प्रदेश को देश भर में शर्मसार कर रही बीजेपी सरकार, कर्ज के कारण किसान ने मौत को लगाया गले, किसानों के साथ कब होगा न्याय 

 

  •  कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
  •  प्रदेश को देश भर में शर्मसार कर रही भाजपा सरकार
  •  चुनावी क्षेत्रों में जनदर्शन कार्यक्रम में लगी शिवराज सरकार
  •  आखिर कब प्रदेश के किसानों के साथ होगा न्याय

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में लगातार बेरोजगारी कर्ज और आर्थिक संकट से जूझते जूझते लोग आत्महत्या कर रहे हैं. इसी बीच शाजापुर से एक और मामला सामने आया है जहां कर्ज के कारण किसान ने आत्महत्या कर ली.

 कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना:-

 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

 उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ तो मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार रोज़ सुराज-जनकल्याण की बात कर रही है ,मोदी जी के जन्मदिवस पर 21 दिवसीय सेवा-समर्पण दिवस मनाये जा रहे है ,वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में घटित घटनाएं , प्रदेश को देश भर में रोज़ शर्मशार कर रही है।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1441318826226831361?s=19

अब शाजापुर के ग्राम साँपखेड़ा में कर्ज़ के कारण एक किसान ईश्वर सिंह व उसकी बेटी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया, ग्वालियर में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना हुई, धार जिले में ग्राम एकलेरा में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट कर की गयी हत्या की बर्बर घटना सामने आयी है।

पता नही चुनावी क्षेत्रों में जनदर्शन में लगी शिवराज सरकार कब प्रदेश में किसानो के साथ न्याय करेगी , कब प्रदेश में अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ व डर दिखायी देगा ?

 चुनावी क्षेत्रों में सीएम शिवराज के जनदर्शन कार्यक्रम जारी:-

 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी क्षेत्रों में पहुंचकर जनदर्शन कार्यक्रम कर रहे हैं जिस पर कांग्रेस उन पर निशाना साध रही है

 हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा में जनदर्शन कार्यक्रम किया.

 एक तरफ जहां युवा परेशान है मुख्यमंत्री खुद इन कार्यक्रमों के दौरान कहते हैं कि “मैं कड़की में हूं आप लोग कहे तो उधार ले लूं?”

 वहीं दूसरी तरफ इन नेताओं के कार्यक्रमों में लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं.

 कांग्रेस लगातार सीएम के जनदर्शन कार्यक्रम पर निशाना साध रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button