सभी खबरें

दिल्ली दौरे पर कमलनाथ, नई कार्यकारिणी को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, इनको सौंपी जा सकती है अहम जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ नगरीय निकाय चुनाव से पहले लगातार एक्टिव नज़र आ रहे हैं। वे अपनी नई कार्यकारिणी के गठन में जुट गए हैं। कमलनाथ अपनी नई टीम अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही तैयार कर रहे हैं। निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव के साथ ही 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भी की जा रही हैं। 

इस बार कांग्रेस की जंबो कार्यकारिणी की जगह छोटी टीम नजर आएगी। इस कार्यकारिणी में दूसरी पंक्ति के नेताओं को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नई टीम बनाने के लिए कमलनाथ सभी नेताओं से सहमति बना रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा के लिए कमलनाथ  हैं। 

इस सिलसिले में कमलनाथ ने कहा कि नई कार्यकारिणी बनाने पर चर्चा चल रही है, सभी की सहमति से इसका गठन करेंगे। इस संबंध में पार्टी हाईकमान से भी हमारी बात हो रही हैं। 

खबरों की मानें तो कार्यकारिणी की घोषणा निकाय चुनाव के पहले भी हो सकती हैं। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया की कांग्रेस की चुनौतियों और परिस्थितियों को देखते हुए ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कांग्रेस इस बार सेकंड लाइन लीडरशिप को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा की इस बार प्रदेश कार्यकारिणी में 40-50 लोग होंगे।

इधर, कमलनाथ ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे प्रदेश में ही रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button