कमलनाथ ने राम मंदिर पर शुरू की राजनीति! कही यह बात
कमलनाथ ने राम मंदिर पर शुरू की राजनीति! कही यह बात
मध्य प्रदेश मे राम मंदिर निर्माण को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम मानते हैं कि कोरोना है पर देश के इतने बड़े उत्सव में अगर नियमों के साथ 100-200 और बड़े दिग्गज नेताओं को शामिल किया जाता तो काफी बेहतर हो सकता था.
भगवान राम सबके हैं किसी एक का ही अधिकार नहीं है उनपर. कोई एक राम मंदिर का श्रेया नहीं रह सकता. राजीव गांधी ने 1985 में राम मंदिर का ताला खोला था.
कमलनाथ ने कहा कि बहुत समय से यह आशा थी कि राम मंदिर का निर्माण हो. जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था. आज राम मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा है राजीव गांधी ने जब ताला खोला था तब से ही भावना जगी थी कि राम मंदिर का भव्य निर्माण हो. यह कोई नई बात नहीं है पर अगर इसका कोई श्रेय लेने की कोशिश करता है तो वह गलत होगा.