इस उम्र में सपने देखना कोई बड़ी बात नहीं, नींद नहीं आती तो सपने आते हैं, कमलनाथ देखें सरकार बनाने के सपने, बनाएंगे हम सरकार:- कैलाश विजयवर्गीय
इस उम्र में सपने देखना कोई बड़ी बात नहीं, नींद नहीं आती तो सपने आते हैं, कमलनाथ देखें सरकार बनाने के सपने, बनाएंगे हम सरकार:- कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर/ गरिमा श्रीवास्तव:– इंदौर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सरकार का घेराव किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने का सपना देख रही है. कमलनाथ ने सरकार बनाने का दावा किया है इस उम्र में सपने आना कोई नई बात नहीं है. जब नींद नहीं आती है तो सपने आते हैं और सपने देखने में क्या बुराई है?
उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों में सरगर्मी बढ़ गई है कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ को सपने देखने दीजिए. भाजपा के कुछ सीटों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही हंगामा मचाए है जिस पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में भाजपा कार्यसमिति की बैठक है समिति की बैठक होने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी.
इसके साथ ही कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए दल पहले है और देश बाद में, इसलिए देश की जनता ने उन्हें बहुत बौना कर दिया है। मैं आजकल ज़्यादा बंगाल में रहता हूं और दावे से कह रहा हूं कि बंगाल में ममता की 100 सीट भी नहीं आएगी क्योंकि वो कुर्सी की चिंता करती हैं देश की चिंता नहीं.