नई शराब नीति पर बोले कमलनाथ- ‘MP का मतलब मदिरा प्रदेश’

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार की शराब नीति को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एमपी का मतलब मध्यप्रदेश होता था, लेकिन अब ‘एमपी’ का मतलब ‘मदिरा प्रदेश’ हो गया है। वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए विधायकों को लेकर कहा कि कई विधायक मेरे संपर्क में है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन के सपने दिखाए थे, लेकिन मध्यप्रदेश में अच्छे दिन की जगह गांव-गांव और घर-घर में शराब बिक रही है। और सीएम शिवराज सिंह सिर्फ झूठी घोषणाएं करते हैं। अब तक 20,000 से ज्यादा घोषणा कर चुके हैं। पहले जो प्रदेश कभी खुद पर गौरव महसूस करता था, अब शर्म से नीचे देखने लगा है। भारतीय जनता पार्टी बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करती। भाजपा G-20 की बात, यूक्रेन युद्ध की बात करती है, लोगों का ध्यान डायवर्सन करती है। ये इनकी राजनीति है। आम जनता को इन सब से नहीं बल्कि रोजगार और महंगाई से मतलब है।


विकास यात्रा को लेकर कसा तंज
बीजेपी सरकार की विकास यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि यात्रा का जगह-जगह विरोध हो रहा है। यह यात्रा पूरी तरह से शासकीय यात्रा है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। 160 जगहों पर विकास यात्रा का स्थानीय विरोध हुआ है।

Exit mobile version