कमलनाथ ने उठाई CBI जांच की मांग, ये है पूरा मामला
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर प्रदेश के आदिवासी नेता मनमोहन शाह बट्टी की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग की हैं।
दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ बट्टी की मौत के बाद 24 अगस्त को उनके गांव छिंदवाड़ा के देवरी गए थे। बट्टी के परिवार वालों ने उनकी मौत की वजह पर संदेह जताया था। जिसके बाद कमलनाथ ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम शिवराज से इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग उठाई हैं।
हालांकि, कहा जाता है कि छिंदवाड़ा में मनमोहन शाह बट्टी कमलनाथ के विरोधी थे। बावजूद इसके कमलनाथ ने उनकी मौत के मामलें में जांच की मांग की है ताकि मौत का सच सामने आ सकें।
बताया जाता है कि 1 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।बाद में उनकी रिपोर्ट में मौत का कारण कोविड-19 बताया गया था।
बहरहाल अब सच क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। यदि जांच हुई तो।