ओरछा पहुंचे बागेश्वर धाम संत धीरेंद्र शास्त्रीः संत सम्मेलन में संतों का किया सम्मान

निवाड़ी। विश्व प्रशिद्ध बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश स्थित राम राजा की नगरी ओरछा पहुंचे। जहाँ उन्होंने संत सम्मेलन में शामिल होकर श्रद्धालुओं को आर्शीवचन दिए। ओरछा-श्रीरामराजा सरकार की नगरी में हेलीपैड ग्राउंड में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि श्रीरामराजा सरकार की इच्छा से ओरछा आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज ऐसा लग रहा कि इस संत सम्मेलन के माध्यम से बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में धर्मजागरण का उदय हो गया हो। उन्होंने रामचरित मानस की चौपाइयों के उदबोधन से उपस्थित जनों को धर्म व संस्कृति का संदेश दिया। साथ ही कहा कि सन्तो के पकड़ों आचरण रामराजा सरकार के पकड़ों चरण। इससे सभी का उद्धार हो जाएगा। यही सन्त सम्मेलन का सार हैं। जीवन मे मां और महात्मा का विशेष महत्त्व हैं। इनकी कृपा से ही सभी जीवन पार हो जाएगा। कहा आपको अयोध्या जाने की जरूरत नहीं आप ओरछा रामराजा सरकार के दर्शन करो। इसके साथ ही बुंदेलखंड में ही सारे धाम हैं।
संत सम्मेलन में पहुंचने से पहले स्थानीय सुरभि गौशाला में गौ पूजन किया। वहां कनक भवन के महंत अनिरुद्धाचार्य ने महाराज जी का स्वागत सम्मान किया। संत सम्मेलन में मुख्य रूप से छारद्वारी आश्रम से त्रिलोकिरामदास महाराज, आचार्य पं रामकृष्ण मिश्रा,जितेंद्र दुबे महाराज, राकेश अयाची, मौकम हनुमान मंदिर के महंत, आचार्य वीरेंद्र बिदुआ सहित सैकड़ों संत महात्माओं का श्रीफल और शॉल से सम्मान किया।