ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें
कमलनाथ ने नहीं डाला वोट, पुत्र नकुलनाथ ने कहा, “ये जनता का काम”, बीजेपी नेता बोले “घोर सामंती परिवार है भाई”
छिंदवाड़ा : पंचायत चुनाव के तीसरे और आखरी चरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निज ग्राम जैत पहुंचकर मतदान किया था। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट नहीं डाला। जिसपर शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए इसे जनता का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सभाओं में जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन खुद ने ही वोट नहीं डाला।
वहीं, शिवराज सिंह के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ का बयान भी सामने आया। दरअसल, जब मीडिया ने उनसे इसपर सवाल पूछा तो इसका जवाब देते हुए नकुलनाथ ने कहा की वोट डालने का काम जनता का है और बीजेपी हार रही है ऐसे में वह कांग्रेस पर आरोप लगा रही है।
नकुलनाथ के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हितेश बाजपेई ने निशाना साधा। हितेश बाजपेई ने ट्वीट करते हुए लिखा की – यानि कि छोटे नाथ तो “राजा” हैं और मध्यप्रदेश के नागरिक “रियाया” हैं! घोर सामंती परिवार है भाई! जमीन पर तो पैर ही नही हैं।