सिंधिया चाहते है ये बड़े विभाग! फंस गया पेंच, सीएम शिवराज पंहुचे दिल्ली, हलचल तेज़
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – गुरुवार को शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj Cabinet) का विस्तार हुआ। जिसमें कांग्रेस (Congress) छोड़ कर आए लोगों का बखूबी ध्यान रखा गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थकों को मंत्री पद दिया गया। सिंधिया समर्थकों को मंत्री पद मिल जाने के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर अटकलों का दौर तेज़ हो गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब विभागों को लेकर पेंच फंस गया हैं।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई माथापच्ची के बाद अब विभागों के बंटवारे पर भी सहमति नहीं बन पा रही हैं। खबरों की मानें तो सिंधिया बड़े विभाग चाहते हैं, कमलनाथ सरकार में भी सिंधिया खेमे के मंत्रियों के पास बड़े विभाग थे। स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, परिवहन, श्रम और खाद्य विभाग सिंधिया खेमे के पास थे। खबर है कि सिंधिया वापस यहीं विभाग चाहते हैं।
ऐसे में अब मुख्यमंत्री शिवराज की समस्या और बढ़ गई हैं। जिसको देखते हुए वो आज दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में सीएम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर इसपर चर्चा की जाएगी। इतना ही नहीं ज्योतिरादित्या सिंधिया से भी मिलने का कार्यक्रम रखा गया हैं।
इन सबके मुलाकात के बाद वो आज रात तक भोपाल लौट सकते हैं। इसके बाद विभागों के बंटवारे किए जा सकते हैं।