सभी खबरें
मुख्यमंत्री जी, थोड़ा भाषण से नीचे, जमीन पर प्रैक्टिकल रूप से आत्मसाद करिए, और अपना कोरोना टेस्ट कराइए क्योंकि जान है तो जहान है:- जीतू पटवारी
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- जीतू पटवारी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना टेस्ट कराने की बात कही है. जीतू पटवारी ने आज के पहलेे भी ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान से कोरोना टेस्ट कराने की बात कही थी.
जीतू पटवारी(Jitu Patwari) ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कई लोगों कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करते आए हैं. पर वह अपना कोरोना टेस्ट नहीं करा रहे हैं.
जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी आप अपना टेस्ट करा लें क्योंकि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि जान है तो जहान है.