आप पहले बीजेपी के विधायक हैं या जनता के नौकर : जीतू पटवारी
Rajgarh News :- मध्य प्रदेश के खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी हमेशा हीं सुर्ख़ियों में रहते हैं कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर| ताज़ा मामला है राजगढ़ जिले का| पटवारी वहां 26 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले प्रदेश के पहले व्यावसायिक कॉलेज के भूमिपूजन में पहुंचे थे|उनके साथ प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भी मौजूद थे|
वहां विपक्षी पार्टी बीजेपी के सांसद रोडमल नागर और सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार भी उपस्थित थे| रोडमल नागर ने अपने संबोधन के दौरान बहुत सारी बातें कहीं| उन्होंने जिले से कम होते पलायन के ऊपर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए बोला की मेडिकल कॉलेज हो या फिर व्यावसायिक कॉलेज इस पर न सिर्फ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहना होनी चाहिए बल्कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की भी|अंत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के टॉप 10 मंत्रियों में से 3 मंत्री हमारे बीच में हैं| ऐसे में उनसे भी कुछ मांगना चाहता हूं| उन्होंने कहा कि आदरणीय मंत्रियों से निवेदन करता हूं कि हमें भी संरक्षण दिया जाए.
रोडमल के इस बात का मंत्री जीतू पटवारी ने अपने हीं अंदाज़ में जबाब दिया उन्होंने कहा कि जब शिवराज सिंह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने मुझे 5 साल में 17 बार जेल भेजा था| मंच से उन्होंने राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई तोड़फोड़ मामले को भी याद दिलाया| उन्होंने कहा जबतक आप राजनीति में हैं ऐसी बातें चलती रहती हैं|चुनाव जीतने के बाद हम सभी जनता के नौकर हैं| हमें उनके लिए मिलकर काम करना चाहिए|
बाद में मंत्री जीतू पटवारी ने विधायक को उठाया और पूछा आप जनता के नौकर हैं या बीजेपी के विधायक|इस पर विधायक ने कहा कि पहले मैं जनता का नौकर हूं| फिर मंत्री बोले आप की तरह मैं भी जनता का नौकर हूं, मैंने क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ दिया|