JEE Mains के पहले चरण का रिजल्ट आया
Bhopal News :- देश के बड़े इंजीनियरिंग काॅलेजाें में दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेंस परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। कितने ही बच्चो की उम्मीदों इस रिजल्ट पर तिकी हुई थीं। पहली परीक्षा में कुल नाै छात्राें ने 100 नंबर स्काेर किया है। इन नाै छात्राें में आंध्र प्रदेश , राजस्थान और तेलंगाना के दाे-दाे और दिल्ली , गुजरात तथा हरियाणा के एक-एक छात्र शामिल हैं। वहीँ मध्य प्रदेश में इंदौर के आकर्ष जैन ने 99.99 स्कोर के साथ टॉप किया है । पहली जेईई मेंस 6 से 9 जनवरी के बीच हुई। ज्ञात हो कि दूसरी जेईई मेंस 5 से 11 अप्रैल के बीच हाेगी। परीक्षा देश-विदेश के 233 शहराें में राेज दाे पालियों में हुई थी।
पहले चरण के JEE एग्जाम में 869010 स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए थे। पहले यह नतीजे 31 जनवरी काे प्रस्तावित था, लेकिन एनटीए ने रिकाॅर्ड टाइम में परिणाम घाेषित कर दिया। एनटीए ने अभी ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की है। एनटीए वेबसाइट के नाेटिफिकेशन के अनुसार ऑल इंडिया रैंक अप्रैल जेईई मेन एग्जाम के बाद जारी की जाएगी। अभी स्टूडेंट्स का एनटीए स्काेर जारी किया गया है। आठ राज्याें के 9 विद्यार्थियों ने 100 एनटीए स्काेर हासिल किया है। इसके साथ ही एनटीए ने शुक्रवार रात फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कितने आंसर काे गलत माना गया है या कितने बाेनस अंक मिले हैं।
यह हैं नौ छात्र जिन्होंने किये है 100 स्कोर
एल जीतेंद्र,टीवी श्री श्री शंकर (आध्र प्रदेश)
आर अरुणा सिद्धार्थ, सी काैशल कुमार रेड्डी (तेलंगाना)
अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी (राजस्थान)
निशांत अग्रवाल (दिल्ली)
निसर्ग चड्ढा (गुजरात)
दिव्यांशु अग्रवाल (हरियाणा)