सभी खबरें
रायसेन के ग्राम डाबरा इमलिया में पंछियों के आशियानों पर चली पोकलेड, उजड़ गया उनका घर

रायसेन के ग्राम डाबरा इमलिया में पंछियों के आशियानों पर चली पोकलेड
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट:-रायसेन के ग्राम ब्यावरा इमलिया में पंछियों के आशियाने पर पोकलेड चलाई गई. जिसके बाद जमीन पर हरे भरे फलते हुए पेड़ पड़े हुए मिले.
पर्यावरण को क्षति पहुंचाने व इको सिस्टम बिगाड़ने की मंशा से यह हरे भरे पेड़ जिन पर पंछियों का बसेरा था उन्हें गिरा दिया गया.
जानकारी मिलने के बाद S D M राजस्व मिशा सिंह ने जांच हेतु टीम को भेजा.
आपको बता दें कि पोकलेड मशीन द्वारा बिना अनुमति के उत्खनन किया गया था. जांच दल के पहुंचने से पहले की करीब आधा दर्जन फलते फूलते पेड़ शासकीय नाले से गायब करा दिए गए. जिसके बाद राजश्व विभाग ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया.