जयलक्ष्मी ने काजू बेचकर किया नासा फतह, चंदा मांगकर जुटाए 1.69 लाख रुपए
जयलक्ष्मी ने काजू बेचकर किया नासा फतह, चंदा मांगकर जुटाए 1.69 लाख रुपए
दिल में अगर कुछ कर गुज़रने की चाह हो और हौसले बुलंद हो तो कोई भी मश्किल आपके रास्ते का रोड़ा नही बन सकती है ऐसी ही जीत हासिल की है जयलक्ष्मी ने. जी हां, जयलक्ष्मी काजू बेचकर अपने घर का खर्च चलाती है साथ ही ट्यूशन पढ़ा कर अपनी पढ़ाई पूरी करती है और अब तो जयलक्ष्मी ने नासा भी फतह कर लिया है बता दें कि अदानाकोट्टई के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 11 की छात्रा जयलक्ष्मी को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा जाने का मौका मिला है। उसने एक ऑनलाइन परीक्षा के जरिए ये अवसर हासिल किया है। मगर अमेरिका जाने के लिए उसके पास पैसे नहीं है।लेकिन उसने हार नहीं मानी और चंदा मांगकर 1.69 लाख रुपए जुटा लिए हैं।
जयलक्ष्मी की कहानी
जयलक्ष्मी एक कैरम मैच का अभ्यास कर रही थी। इसी दौरान सामने बोर्ड पर समाचार पत्र से काटकर लगाई गई खबर में धान्य थासनेम की उसने स्टोरी पढ़ी। थासनेम ने पिछले साल नासा जाने का मौका जीता था। इसी से प्रेरित होकर उसने ऑनलाइन परीक्षा के लिए अप्लाई किया, लेकिन जयलक्ष्मी अंग्रेजी नहीं जानती थी। जिसके बाद उन्होनें करीब एक महीने तक रात-दिन अंग्रेजी का अभ्यास किया और परीक्षा में ग्रेड-2 लाकर नासा जाने का अवसर प्राप्त कर लिया। नासा जाने के लिए जयलक्ष्मी को 1.69 लाख रुपये की रकम जुटानी थी। इसके लिए उसने सोशल मीडिया के और पुदुकोटै की जिलाधिकारी पी. उमा माहेश्वरी से मदद की गुहार लगाई। जयलक्ष्मी का सपना पूरा करने के लिए आगे आए और दिल खोलकर मदद की। मालूम हो कि जयलक्ष्मी घर से दूर रहकर पढ़ाई करती हैं। वो अपना खर्च उठाने के लिए ट्यूशन पढ़ाती हैं। साथ ही काजू भी बेचती हैं।