सभी खबरें

5 राज्यो के रंगो में रंगा रहा पंचमढ़ी उत्सव का मंच।

पांच राज्यो के रंगो में रंगा रहा पंचमढ़ी उत्सव का मंच।,सतपुड़ा की रानी में चल रहा 6 दिवसीय पंचमढ़ी उत्सव।

पिपरिया से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट :-

  • सतपुड़ा की रानी में चल रहा 6 दिवसीय पंचमढ़ी उत्सव।
  • उत्सव के 5 वे दिन पांच राज्यो के लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति ।
  • गायक अखिलेश तिवारी ने भी जीता दर्शकों का दिल ।

पचमढ़ी: मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में इन दिनों पर्यटकों की भरमार है वजह है साल के विदाई समय और उससे पहले मनाया जाने वाला पचमढ़ी उत्सव ।
25 दिसंबर से शुरू हुए इस उत्सव देश भर के प्रसिद्ध कलाकार शिरकत करते है और अपनी प्रस्तुति इस मंच पर देते है । 30 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के पांचवे दिन देश के पाँच राज्यों के कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत तथा पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।

महाराष्ट्र के संतूर वादक भीमना जाटव एवं ग्रुप।

राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक “जुम्मे खां मेवाती” ग्रुप।

 

  •  राजस्थान के अलवर से आए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त जुम्मे खां मेवाती ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
  • उनके द्वारा भपंग वादन किया गया
  • उन्होंने एक अर्थी चली एक डोली चली दोनों में बातें चली,
  • दुनिया में भाया  हो रहा “टर- टर “आदि बोलो पर भपंग गायन किया। 

धर्मपुत्र कला मंच द्वारा हरियाणा का “फाग नृत्य” किया प्रस्तुत। 

 

  • 15 सदस्यीय दल द्वारा हरियाणा की लोक कला “फाग नृत्य एवं गायन ” के मंचन ने पचमढ़ी उत्सव में एक अलंग रंग भर दिया।
  • हरियाणवी वेषभूषा में सजे युवक युवती के नृत्य से पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा सैरा नृत्य किया प्रस्तुत। सैरा नृत्य जिसे आदिवासी डांडिया भी कहा जाता है इसका मंचन बुंदेलखंड के 7 सदस्यीय कलाकारों द्वारा किया गया ।

गुजरात और मध्यप्रदेश के कलाकारों के अंतराष्ट्रीय सिद्धि धमाल ग्रुप द्वारा  इंडो-अफ्रीकन (indo-african) आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति । जिसने दर्शकों के साथ अधिकारियों को भी आदिवासी नृत्य करने को मजबूर कर दिया।

सिंगर अखलेश तिवारी ने बाँधा समा…….

उत्सव के चौथे दिन शास्त्रीय लोक संगीत के साथ सा रे गा मा फेम सिंगर अखलेश तिवारी ने कड़कड़ाती ठंड के बावजूद श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

देशभक्ति पर आधारित गीत ” तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके में खिल जावा”  गीत से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की।

करीब 1 घंटे की परफॉर्मेंस के दौरान पंडाल दर्शकों से खचाखच  भर गया ।
 
फ्यूज़न नाईट में अखलेश तिवारी का साथ गायिका नवनीत ने दिया।
गानों की धुन पर प्रशासनिक अधिकारी भी खुद को थिरकने से नही रोक सके ।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, पिपरिया एस डी एम मदन रघुवंशी समेत जिले के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे ।

आज 30 दिसंबर को होगा समापन ।

25 दिसंबर से शुरू हुए इस 6 दिवसीय पचमढ़ी उत्सव का समापन आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होगा । जिसमे 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुष्कृत भी किया जाएगा। 

-हर्षित शर्मा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button