भोपाल में जाट महाकुंभ का आयोजन, मुख्यमंत्री शिवराज हुए सम्मेलन में शामिल
प्रणय शर्मा, भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में रविवार को जाट महाकुंभ आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से जाट समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले कन्या पूजन किया। कार्यक्रम के मंच पर सीएम के कृषि मंत्री कमल पटेल, अभय सिंह चौटाला, विक्रम वर्मा मौजूद हैं।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही जाति राजनीति की ओर राजनीतिक पार्टियों का आकर्षण बढ़ गया है। विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दल जातीय समीकरण को लेकर भी लगातार घोषणा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के कई विधानसभा सीटों पर जाट समाज के काफी मतदाता हैं। इसके अलावा कई ऐसी विधानसभा सीटें भी हैं, जहां पर जाट समुदाय हार जीत का फैसला करता है। इन आयोजनों का मूल मकसद समाज को आगे ले जाना और समाज की प्रमुख मांगों को राजनीतिक दलों के सामने रखना है।
भोपाल युवा जाट सभा के पूर्व अध्यक्ष संतोष जाट ने बताया कि महाकुंभ में जाट समाज प्रदेश सरकार से भोपाल में सामाजिक भवन के लिए भूमि देने, जाट समाज के आराध्य देव बीर तेजाजी महाराज के नाम से बोर्ड का गठन करने, केंद्र में जाट समाज को पिछड़ा वर्ग का दर्जा दिलाए जाने, मप्र में समाज की पुरातत्विक धरोहरों को संरक्षित करने और रतलाम मेडिकल कालेज का नाम शहीद भगत सिंह किए जाने का मांग करेगा।