जापानी पीएम शिंजो आबे ने किया 7 मई तक आपातकाल की घोषणा
जापानी पीएम शिंजो आबे ने किया 7 मई तक आपातकाल की घोषणा
जापान में संक्रमितों की संख्या पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते दुगना पहुंच चुकी है बता दें कि मंगलवार को जापान में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 3,906 पहुंच गए। और इस मुश्किल हालत से निपटने के लिए प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ये कड़ा फैसला लिया है और आपातकाल की घोषणा कर दी।
क्या किया पीएम आबे ने घोषणा
ये इमरजेंसी पूरे देश में नहीं बल्कि कुछ प्रांतों में लागू होगी, जहां पर कोरोना वायरस के सर्वोधिक केस आए हैं. जापानी पीएम के ऐलान के मुताबिक ये व्यवस्था एक महीने तक लागू रहेगी. समाचार एंजेसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान में राजधानी टोक्यो समेत अन्य 5 प्रांत में ये इमरजेंसी रहेगी, जिसके तहत जापान की 44 फीसदी आबादी इसके अंतर्गत आएगी. इसके अलावा सरकार की ओर से 990 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया गया है. जिसके तहत सरकार की ओर से जरूरतमंदों को आर्थिक मदद दी जाएगी, इसके अलावा जिनका काम प्रभावित हो रहा है उन्हें भी मदद दी जाएगी. ये इमरजेंसी 6 मई तक लागू रहेगी और उसके बाद हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.