Jahangirpuri Demolition पर चढ़ा सियासी रंग : TMC-Congress भेजेगी डेलिगेशन, JNU-जामिया में प्रोटेस्ट
नई दिल्ली : बुधवार को जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त कराने के लिए अभियान छेड़ दिया। एमसीडी के सात बुलडोजर जहांगीरपुरी इलाके में करीब दो घंटे तक चले। इस दौरान 12 दुकानें तोड़ी गई। जबकि, नगर निगम की टीम ने करीब 25 से अधिक दुकानों का सामान भी जब्त किया।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई रोक दी गई। लेकिन, इससे पहले बुलडोजर ने कई निर्माण ध्वस्त कर डाले थे। सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर आज फिर सुनवाई होनी है। वहीं इस मसले पर अब सियासी घमासान छिड़ गया है।
एमसीडी की इस कार्रवाई के खिलाफ वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है।
AISA ने आज दोपहर 2 बजे जामिया में प्रदर्शन का ऐलान किया है। NSUI ने ये भी कहा है कि देशभर में मुसलामानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार, अन्याय और जहांगीरपुरी में गरीबों के घर, दुकान और इबादतगाह पर बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। NSUI की JNU इकाई ने आज यानी 21 अप्रैल को गंगा ढाबा से साबरमती तक प्रोटेस्ट का आह्वान किया है।
इधर, कांग्रेस के 15 नेताओं का डेलिगेशन जहांगीरपुरी के प्रभावित इलाकों में जाएगा। जबकि, पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी TMC भी पांच सांसदों का डेलिगेशन जहांगीरपुरी भेजेगी।