सभी खबरें

 जबलपुर : मोबाइल से युवती को कर रहा था अश्लील मैसेज, भोपाल से आरोपी को दबोच लाई पुलिस

 जबलपुर : मोबाइल से युवती को कर रहा था अश्लील मैसेज, भोपाल से आरोपी को दबोच लाई पुलिस

  • घमापुर थाना क्षेत्र में युवती ने की थी शिकायत
  • साइबर टीम की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस कर भोपाल से दबोचा गया आरोपी
  •  पकड़ा गया आरोपी कई और महिलाओं को कर चुका है परेशान

द लोकनीति डेस्क जबलपुर
घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती को उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया। फोन करने वाला व्यक्ति युवती से अश्लील बातें करने लगा जिससे डरकर युवती ने फोन काट दिया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति युवती के मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो मैसेज और एस एम एस करने लगा। युवती के परिजनों ने जब उसे ऐसा करने से मना किया तो वह गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद परिवार के लोग जबलपुर एसपी कार्यालय पहुंचे और संबंधित फोन नंबर पर अश्लील बातें करने वाले व्यक्ति को लेकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए भोपाल में रहने वाले एक युवक को दबोच लिया।
  क्या है पूरा मामला  :  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा से 21 नवंबर को एक 24 वर्षिय युवती ने शिकायत की थी कि 15 नवंबर की रात्रि लगभग 9-15 बजे घर पर थी ।  उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात मोबाइल नम्बर से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया । उसने काॅल रिसीव किया तो उसके साथ अश्लील बातें करने लगा, उसने डर के कारण काॅल काट दिया था अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल नम्बर के व्हाटसएप पर अश्लील फोटो, मेैसेज एवं एसएमएस करने लगा, उसने एवं उसके परिवार वालों ने ऐसा करने से मना किया तो गाली गलोज कर जान से मारने की धमकी देने लगा, अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नम्बर को उसने ब्लाक कर दिया दिया तो वह अज्ञात व्यक्ति नये नये नम्बरों से उसे काॅल कर लगातार काॅल, अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है।
       सायबर सेल ने ट्रेस किया नंबर, दर्ज किया मामला  :   शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा  थाना प्रभारी घमापुर  दिलीप श्रीवास्तव को तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। युवती की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल नम्बर के धारक के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 1071/2020 धारा 507, 354 क(1)(आई), 354 क(1)(आई.आई.आई.) भादवि एवं 67, 67 ए सूचना प्रौधौगिकी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

    भोपाल  की वेल्डिंग दुकान में काम करता था आरोपी :  पतासाजी पर मोबाईल धारक भोपाल का होना पाया जाने पर तत्काल एक टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर  अगम जैन (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में भोपाल भेंजी गयी, टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये साजिद खान पिता स्व. मुमताज खान उम्र 25 वर्ष निवासी नवाब कालोनी नई गल्ला मण्डी के पास भोपाल जो वैल्डिंग दुकान मे काम करता है को अभिरक्षा में लेकर थाना घमापुर लाया गया ।   घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त करते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर आज मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पकड़ा गये आरोपी साजिद खान के द्वारा इसी प्रकार और भी अन्य कई महिलाओ को परेशान किया गया है। स्टेट सायबर सेल जबलपुर जोन मे भी साजिद खान के विरूद्ध एक अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।    

                 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button