सभी खबरें

जबलपुर : देखें video कुख्यात बदमाश ने करोड़ों की सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा प्रशासन ने बुलडोजर से किया जमींदोज

जबलपुर : देखें video कुख्यात बदमाश ने करोड़ों की सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा प्रशासन ने बुलडोजर से किया जमींदोज

  • जबलपुर में पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई
  • बदमाश सोनम यादव ने चार करोड़ की 5000 वर्ग फुट भूमि पर कर रखा था कब्जा
  • 30 लाख की लागत से सरकारी जमीन पर बना लिया था मकान दुकान और टीन का शेड
  • ओमती थाना अंतर्गत सिद्धार्थनगर में सुबह से शुरू हुई कार्यवाही दोपहर तक रही जारी

          देखें video –https://youtu.be/l7T9yEbhjzo

द लोकनीति डेस्क जबलपुर
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर उस पर अवैध पक्का निर्माण करने वाले जबलपुर के एक कुख्यात बदमाश और भूमाफिया सोनम यादव के अवैध निर्माण को प्रशासन नगर निगम और पुलिस की टीम ने मंगलवार को जमींदोज कर दिया। बुलडोजर पक्के अवैध निर्माण को पल भर में ध्वस्त कर दिया। इतने बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे को हटाने के दौरान किसी भी तरह की अराजक स्थिति को देखते हुए पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन का अमला भारी संख्या में मौके पर मौजूद था।
 पुलिस और प्रशासन की टीम ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में ओमती थाना अंतर्गत सिद्धार्थनगर में ओमती नाले के किनारे कुख्यात बदमाश बदमाश सोनम यादव सहित अन्य के द्वारा करीब 4 करोड़ रुपए की 5000 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर 30 लाख की लागत से मकान दुकान और टीन  शेड बना लिया गया था। जिसे पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से  जमींदोज कर दिया।

21 से अधिक मामले दर्ज हैं ओमती थाने में
पुलिस के अनुसार कुख्यात बदमाश सोनम यादव के खिलाफ ओमती थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, एनडीपीएस, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम सहित मारपीट के 21 मामले दर्ज हैं।

इन लोगों ने कर रखा था सरकारी जमीन पर कब्जा
1-सोनम यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्ग फुट में पक्के मकान का निर्माण
2-सनी यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1700 वर्गफुट में टीन शेड का निर्माण
3-कपिल यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1200 बर्गफुट में किराना दुकान एवं टीन शेड का निर्माण
4-बच्चा उर्फ रंजीत यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्गफुट में टीन शेड का निर्माण
5-प्रकाश पासी द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्ग फुट में टीन शेड का निर्माण


पूरे समय पुलिस और प्रशासन का अमला रहा मौजूद
कार्रवाई के दौरान किसी तरह पर वाद विवाद और झगड़े को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पहले से ही सारे इंतजाम कर रखे थे कार्यवाही के दौरान पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अमला पूरे समय मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार,थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल, नायब तहसीलदार भूपेश्वरी कुंजाम, बेलबाग थाने से उपनिरीक्षक संध्या चंदेल, ओमती थाने के उप निरीक्षक संतोष झारिया के साथ नगर निगम के अतिक्रमण दल का अमला मौजूद था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button