जबलपुर पुलिस के हांथो लगी बड़ी कामयाबी, 615 किलो गांजा पकड़ाया
जबलपुर/प्रियंक केशरवानीः– मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बरगी पुलिस ने पकड़ा 615 किलो गांजा, नारकोटिक्स इंटेलीजेन्ट्स यूनिट की सूचना पर जबलपुर में बरगी पुलिस ने मिनी ट्रक सवार दो तस्करों को दबोचते हुए 615 किलो गांजा जब्त किए हैं। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपए बताई जा रही है, यह गांजा आंध्रा से यूपी के सुल्तानपुर ले जाया जा रहा था। कार्रवाई की सूचना पाकर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और आईजी जोन उमेश जोगा भी बरगी पहुंचे थे।
आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें बताया गया कि ट्रक में मुरमुरा लोड है, ट्रक में लगभग 200 बोरियों में गांजा भरा मिला बोरियों में भरे गांजे की तौल करने पर 615 किलो गांजा मिला, बरगी थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो नई जानकारी मिली। अभी तक ओडिशा से गांजा लेकर निकले थे, वे यूपी के सुल्तानपुर गांजा ले जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान एएसपी शिवेश सिंह बघेल, सीएसपी अपूर्वा किलेदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।