व्यापम घोटाला(प्री पीजी परीक्षा) : 60 लाख में किया था सीट का सौदा, चार्जशीट में आईएएस और आईपीएस के भी नाम

भोपाल: व्यापम की प्री पीजी परीक्षा 2012 में हुयी गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने रिटायर्ड आईएएस केसी जैन और रिटायर्ड आईपीएस राजेंद्र कुमार शिवहरे सहित 32 आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को अदालत में चार्जशीट पेश की। इसमें कहा गया है कि व्यापम अधिकारियों ने परीक्षा के एक दिन पहले आंसर की लीक कर दी थी। दलालों के जरिये परीक्षार्थियों से एक आंसर की के 60 लाख रूपए तक वसूले गए थे।
एसटीएफ ने पहले 28 लोगों को आरोपी बनाया, फिर सीबीआई ने 4 नए नाम जोड़े। रघुवेन्द्र सिंह तोमर एवं आशुतोष मेहता सरकारी गवाह बन गए। चार्ज शीट में जिन्हे आरोपी बनाया गया है उनमे बड़े बड़े नाम शामिल हैं शिवराज सिंह की सरकार ने उन्हें खूब मालामाल किया। पूर्व आईएएस और आईपीएस के साथ बिल्डर विपिन गोयल, विनोद भंडारी (भंडारी हॉस्पिटल इंदौर), कैलाश नारायण, संजीव कुमार (चिरायु मेडिकल कॉलेज के डॉ.), पंकज त्रिवेदी, सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा के नाम शामिल हैं। चार्ज शीट पेश कर दी गयी है। बहुत से नाम हैं जिनसे 50 से 60 लाख लेकर आंसर की दी गयी थी।