Jabalpur: 9 साल का बच्चा पाया गया कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर ने "दादा" पर FIR दर्ज करने का दिया निर्देश
मध्यप्रदेश/जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर में अचानक 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं। बताया जा रहा है कि एक 9 साल का बच्चा कोरोना का शिकार बन गया।
यह बच्चा वही है जिसके 70 वर्षीय दादा की भी कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आई थी। कहा जा रहा है कि 9 वर्षीय बच्चा ज़्यादातर दादा के साथ ही रहता था। दादा के संक्रमित होने के बाद पोता भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर आईसीएमआर ने 18 सेम्पल भेजे गए थे जिसमें की एक केस पाजिटिव आया, जबकि शेष 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
इधर, जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने कोतवाली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने बुजुर्ग के खिलाफ जानकारी छिपाने को लेकर ये एफआईआर के निर्देश दिए थे।
बता दे कि ये 70 वर्षीय बुजुर्ग ना सिर्फ बाजार में घूम रहे थे बल्कि अपने परिजनों को भी घरों में रहने की हिदायत नहीं दी थी। जिसे कलेक्टर ने एक गंभीर अपराध माना हैं।