सभी खबरें

 जबलपुर : मिशन मास्क – जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा का शुभारंभ

 जबलपुर : मिशन मास्क – जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा का शुभारंभ

  •  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा  दीनदयाल चौराहे में अभियान की शुरुआत 
  •  लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की शपथ दिलाई 
  •  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 12 से 18 अक्टूबर तक अभियान  

द  लोकनीति डेस्क जबलपुर 
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जबलपुर जिले में आज सोमवार 12 अक्टूबर को 18 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले  “मिशन मास्क- जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा” जन जागरण अभियान की शुरुआत हुई । अभियान का प्रारम्भ कलेक्टर कर्मवीर ने दीनदयाल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम से की । इस अवसर पर शर्मा ने उपस्थित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की शपथ दिलाई तथा काढ़ा का वितरण भी किया । कार्यक्रम में समाजसेवी  कैलाश गुप्ता एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे ।


मिशन मास्क – जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा ” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका व स्वयंसेवी सामाजिक संगठन के सदस्यों का संयुक्त दल शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर नागरिकों से मास्क लगाने का आग्रह करेंगे। इस दौरान वे मास्क वितरण करेंगे और मास्क लगाकर ही संवाद करेंगे । सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के साथ कोविड-19 संक्रमण के लक्षण जैसे स्वाद का जाना ,सर्दी- खासी, बुखार होने पर निकट के फीवर क्लिनिक में कोविड जांच करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कोविड कमांड सेंटर के 24 घंटे कार्यरत दूरभाष 0761-26 37500 से  2637505 टोल फ्री नंबर 1075 की जानकारी सभी को देंगे तथा घरों में उपस्थित सदस्यों को कोविड-19 के लिए कोविड सुरक्षा संकल्प भी दिलाएंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button