सभी खबरें

मझौली : इंद्राना रेत वर्चस्व गोलीकांड,  मुख्य आरोपी उजियार सिंह की गिरफ्तारी या सरेंडर बड़ा सवाल ???

मझौली : इंद्राना रेत वर्चस्व गोलीकांड,  मुख्य आरोपी उजियार सिंह की गिरफ्तारी या सरेंडर बड़ा सवाल ???

 लोकनीति फॉलो अप

  •   मंगलवार को विकास राजपूत की गोली मारकर हुई थी हत्या
  •  मुख्य आरोपी के दोनों बेटे और जीप का चालक अभी भी  फरार 

द लोकनीति डेस्क सिहोरा (मझौली)

रेत घाट के वर्चस्व को लेकर मझौली थाना अंतर्गत इंद्राना शराब दुकान के पास विकास राजपूत की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस का दावा है कि उसने आरोपी उजियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की माने तो आरोपित ने स्वयं पुलिस को यह जानकारी फोन पर जानकारी दी कि मैं यहां पर हूं और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस अभी भी आरोपी की गिरफ्तारी खुले तौर पर नहीं कर रही है। बड़ा सवाल यह है कि आरोपी को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया या उसने खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है। वही इस हत्याकांड किससे आरोपी उजियार के बेटों सूर्यभान छोटू और जीप का चालक जोगिंदर अभी भी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। 
 पुलिस का दावा गनियारी से पकड़ा आरोपी को : पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्याकांड का आरोपी उजियार सिंह गनियारी के अपने गांव में छुपा हुआ है। सूचना पर पूरी तैयारी के साथ पुलिस गनियारी पहुंची जहां से उसने आरोपी उजियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस की इस कहानी पर विश्वास नहीं हो रहा है।
बाकी फरार आरोपियों की चल रही तलाश : पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में शामिल उजियार सिंह के दोनों बेटों और जीप का चालक अभी भी फरार है फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जबलपुर एसपी के निर्देशन में बनाई गई टीम के साथ कई कई जगह छापेमारी की, लेकिन तीनों का कहीं भी सुराग नहीं लगा है।
 इनका कहना
 युवक की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वही फरार तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह छापामारी चल रही है।
 प्रभात शुक्ला, टीआई मझौली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button