सभी खबरें

जबलपुर : CM Shivraj के भाई ने किया अजय विश्नोई का समर्थन, कहा निश्चित रूप से दिख रही है उपेक्षा, अगर… 

मध्यप्रदेश/जबलपुर – हालही में मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार के बाद पूर्व मंत्री और जबलपुर से भाजपा विधायक अजय विश्नोई का दर्द छलका था। उन्होंने जबलपुर समेत महाकोशल के विधायकों की उपेक्षा का आरोप लगाया था। अब उनके समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई सुरजीत सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने खुलकर अजय विश्नोई का समर्थन किया हैं। 

सुरजीत सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के अंदर हर एक कार्यकर्ता को अपनी बात रखने का अधिकार है और अजय विश्नोई यही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से महाकौशल और विंध्य की उपेक्षा दिख रही है और ऐसे में अगर अजय विश्नोई जी ने अपनी बात रखी है तो वह अनुशासन में ही रह कर की होगी। उन्होंने कहा कि अजय विश्नोई भारतीय जनता पार्टी के एक सीनियर लीडर है, भाजपा में सभी की सुनी जाती है, पार्टी उनकी बात भी सुनेगी।

दरअसल, सोमवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज के भाई सुरजीत सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे थे जहाँ वह ग्वारीघाट महाआरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही। 

मालूम हो की अजय विश्नोई मंत्री पद के दावेदार मानें जा रहे थे, लेकिन उन्हें पद नहीं मिला जिसके बाद से उनकी नाराज़गी सामने आ रही हैं। उन्होंने हालही में ट्वीट करते हुए अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि मान्यवर मुख्यमंत्री जी सादर प्रणाम। प्रदेश के सभी जिलों में अनेकों समस्याएं सरल समाधान के लिए प्रभारी मंत्री की बाट जोह रही हैं। अनुरोध है चौथी बार @CMMadhyaPradesh बनने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश को यह उपहार देने की कृपा करें। और वायदे के अनुसार जबलपुर एवं रीवा का प्रभार स्वयं ग्रहण करें। धन्यवाद। अजय विश्नोई। 

इस से पहले अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए कहा था की – महाकौशल और विंध्य अब फडफड़़ा सकते हैं, उड़ नहीं सकते। दो ट्वीट में लिखा कि ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री हैं। सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है। महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक और रीवा संभाग में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला हैं। महाकौशल और विंध्य को अब इससे ही खुश रहना होगा। खुशामद करते रहना होगा। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button