सभी खबरें

सीधी सांसद रीती पाठक ने अपने 1 माह के वेतन के साथ 1करोड़ रुपए का दिया अनुदान

  •  सीधी सांसद रीती पाठक ने एक माह के वेतन के साथ, 1 करोड़ दिए

 सीधी से  गौरव सिंह की रिपोर्ट:- भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र सीधी की सांसद रीती पाठक ने कोरोना महामारी से लडऩे के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ और एक महीने का वेतन दिया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्रमणि दुबे ने बताया कि सांसद रीती पाठक ने कहा कि मैं लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी की जनता की सेवा हेतु संकल्पित हूं। क्षेत्र की जनता किसी प्रकार से कष्ट महसूस न करें। कोई भी व्यक्ति भूखा प्यासा ना रहे। मैं और मेरे पार्टी कार्यकर्ता 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के साथ-साथ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है और तत्पर रहेगी। अभी मैंने सांसद निधि लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए कोरोना जैसी महामारी से लडऩे के लिए एक करोड़ रुपए और एक माह का वेतन दान में दिया है। यदि आवश्यकता पड़ी तो मैं अपने क्षेत्र की जनता जनार्दन के लिए सब कुछ करने को तैयार हूं। अर्थ के अभाव में कोई भी व्यक्ति भूखा प्यासा नहीं रहेगा। मैंने कलेक्टर सीधी से बात करके समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही साथ सांसद कार्यालय मेरा निवास गरीब, असहाय, निर्धन और हर उस व्यक्ति के लिए समर्पित है जिसे हमारी आवश्यकता है। क्षेत्र की जनता के लिए मैं सभी से अपील करती हूं कि प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार आप के कल्याण के लिए समर्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button