Jabalpur : पनागर विधानसभा में भाजपा विधायक के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में चला जनसम्पर्क अभियान

नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर बीजेपी देश में जन जागरूक रैली कर रही है।
जन जागरूक रैली के तहत बीजेपी लोगों को इस कानून के बारे में समझाने की कोशिश कर रहीं है। इस सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह भी आम सभाओं के माध्यम से लोगों को CAA के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
सीएए के समर्थन में जबलपुर में पनागर विधानसभा के विधायक Indu Tiwari के नेतृत्व में आज Harsh tiwari पूर्व मंडल में निपानिया,रिठोरी,बंधी,तिलांगवा में जनसम्पर्क एवं जनता को जागरुक किया।
राजधानी सहित प्रदेश भर में चल रहा है जागरूकता कार्यक्रम
भोपाल में वकीलों ने इस कानून के समर्थन में मार्च निकाला। बता दे कि राष्ट्रभक्त अधिवक्ता परिषद नें इस मार्च की अगुआई की। वकीलों ने नागरिकता कानून को राष्ट्र हित में बताते हुए इसका स्वागत किया हैं। साथ ही जन जागरण करने का फैसला लिया है। वकीलों की मानें तो जब तक ये कानून राज्य में लागू करनें की मांग की।