कलेक्टर को तमाचा मार देना, कॉलर पकड़ना, कमिश्नर पर कुर्सी फेंकना ये था हमारा काम : भाजपा सांसद
रीवा : भारतीय जनता पार्टी के रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं।
सांसद जनार्दन मिश्रा कह रहे है की – हम यह मानते थे कि कलेक्टर को एक थप्पड़ मार दो तो साल दो साल की नेतागिरी पक्की हो जाती थी। आगे सांसद कह रहे हम ताकते रहते थे और मौका भी मिल जाता था, कभी किसी कलेक्टर को तमाचा मार देना, कभी कॉलर पकड़ लेते थे कभी कमिश्नर पर कुर्सी फेंकना, ये काम था हम लोगों का।
इधर, सांसद जनार्दन मिश्रा के इस बयान पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने उनके इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा की – भाजपा के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के अधिकारियों के प्रति विचार..“हम यह मानते थे कि कलेक्टर को एक थप्पड़ मार दो तो साल भर की नेतागीरी चल जाती थी।
हम ताकते रहते थे और मौक़ा भी मिल जाता था, कभी कालर पकड़ लेते , कभी तमाचा , कभी कुर्सी फेंकना…”अधिकारियों के लिये ये कैसी भाषा…?