क्या इस बड़े फायदे की वजह से मप्र सरकार ने लगाया लॉकडाउन? भोपाल में सवा तीन करोड़ की बिकी शराब
क्या इस बड़े फायदे की वजह से मप्र सरकार ने लगाया लॉकडाउन? भोपाल में सवा तीन करोड़ की बिकी शराब
भोपाल :– मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6:00 बजे से 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया. 5:00 बजे के बाद सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली. तो वही शराब दुकानों के सामने शाम तक शौकीनों की भीड़ लगी रही.
2 दिन के लाभ डाउन होने की वजह से शराब दुकानों के सामने शराब पीने वालों ने तो नियमों का पालन तक नहीं किया, जल्दी से जल्दी शराब लेने की होड़ मची हुई थी.
लिकर कांट्रैक्टर्स के अनुसार भोपाल जिले में प्रतिदिन औसतन 3:30 करोड़ रुपए की शराब बिक जाती है लेकिन शुक्रवार को शाम 6:00 बजे दुकानें बंद होने के कारण महज सवा तीन करोड़ रुपए की ही बिक्री हो सकी करीब 20 से 2500000 रुपए की चपत ठेकेदारों को लगी.
लेकर के कांट्रेक्टर हरिमोहन शिवहरे ने बताया कि 6:00 बजे के पहले तो दुकानों पर भारी भीड़ थी. अगर रात 9:00 बजे तक दुकानें खुलती तो बिक्री औसत से ज्यादा होने की उम्मीद थी.