राज्यपाल लालजी टंडन को है कोरोना? करवाया टेस्ट, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा…!
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – इन दिनों मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कोरोना का कहर तेज़ी से फैल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग में फैले कोरोना से राज्यभवन तक हड़कंप मचा हुआ हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की पूर्व प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। पल्लवी जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यभवन में बवाल मच गया था।
बता दे कि वो राष्ट्रपति की वीडियो कॉन्फ्रेंस में राजभवन की बैठक में शामिल हुई थीं। बैठक में राज्यपाल लालजी टंडन व उनके छह वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसके एक दिन पूर्व राज्यपाल टंडन और उनके सचिव सहित सात अधिकारियों के साथ हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव के नाते पल्लवी जैन भी शामिल हुई थीं।
जैसे ही पल्लवी जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इस बात से राजभवन में भी हड़कंप मच गया। मामला राज्यपाल से जुड़ा होने के कारण ज्यादा गंभीरता से लिया गया। तत्काल ही सभी लोगों का टेस्ट कराया गया। जांच रिपोर्ट आने तक सभी लोग बड़े तनाव के दौर से गुजरे। बता दे कि सभी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने से उन्होंने अब राहत की सांस ली हैं।