सभी खबरें
Corona Morning Updates: पैर पसारते कोरोना ने ले ली 166 लोगों की जान
Corona Morning Updates: पैर पसारते कोरोना ने ले ली 166 लोगों की जान
भारत में कोरोना के पैर बहुत तेजी से बढ़ रहे है जिससे स्थिति बेहद खराब हो चली है इस बात का अंदाज़ा आप इससे लगा सकते है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 540 नए मामलों की पुष्टि की जा चुकी है वही मरने वालों का आंकड़ा 166 जा पहुंचा है। साथ ही मरीजों की संख्या 5734 पहुंच गई है. इसी बीच 473 लोगों का उपचार भी किया जा चुका है.