डेढ़ साल से निलंबित चल रहे IPS अफसर पुरुषोत्तम शर्मा की होगी वापसी! CAT का बड़ा फ़ैसला, हाईकोर्ट जाएगी सरकार

भोपाल : पत्नी से मारपीट के आरोप में पिछले डेढ़ साल से निलंबित चल रहे सीनियर IPS अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) से बड़ी रहत मिली है। दरअसल, राज्य सरकार ने उन्हें इस मामलें पर तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया था। जिसके बाद शर्मा ने राज्य सरकार के निलंबन आदेश को चुनौती दी थी।
वहीं, अब इस मामलें में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने एमपी कैडर के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का निलंबन निरस्त करने के आदेश राज्य सरकार को दिया है। कैट ने शर्मा के तर्कों को सही मानते हुए उनका निलंबन निरस्त कर दिया। कैट के आदेश के बाद राज्य सरकार को शर्मा को बहाल कर उन्हें पदस्थापना देनी पड़ेगी।
हालांकि, कैट के इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। वो फैसले के खिलाफ अपील करेगी। कहा जा रहा है कि इस मामलें में गृह विभाग विधि विशेषज्ञों की राय लेगा। CAT के आदेश पर विधिक राय लेकर फिर हाई कोर्ट में अपील दाखिल करने संबंध में निर्णय लिया जाएगा।