सभी खबरें
डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा के लिए भारतीय कंपनी ने बनाई "रोबोट ट्रॉली", जानिए इस ट्रॉली में क्या-क्या है खास, और यह क्या क्या कर सकता है
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए एक भारतीय कंपनी ने बहुत कम खर्चे में रोबोट ट्रॉली तैयार की है.
इस रोबोट ट्रॉली(Robot Trolley) की मदद से डॉक्टर बिना मरीज के पास जाए उनके पास दवा, खाना और जरूरत की सामग्री पहुंचा सकेंगे।
सिर्फ इतना ही नहीं, यह रोबोट सिर्फ सामान ही नहीं पहुंचाएगा बल्कि यह मरीजों के पास जाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी डॉक्टरों से बातें भी करा सकता है. इससे मेडिकल स्टाफ में कोरोना फैलने का खतरा कम रहेगा।
इस रोबोट की कीमत करीब 1, 90, 000 रखी गई है। कंपनी के मैनेजर ने बताया कि ट्रॉली के जरिए कोरोनावायरस पीड़ितों का सामान पहुंचा ही सकते हैं साथ ही साथ लैपटॉप के जरिए डॉक्टरों से विचार-विमर्श भी किया जा सकता है.