किसान आंदोलन:- इन बॉर्डर्स पर इतने समय के लिए बंद हुए इंटरनेट सेवा, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश
किसान आंदोलन:- इन बॉर्डर्स पर इतने समय के लिए बंद हुए इंटरनेट सेवा, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए सिंघु, गाज़ीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया है।
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल नें कहा कि हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं.
तो वहीं आज गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के विरोध में दिल्ली पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने शहीदी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया।
पीएम मोदी के नेतृत्व में हुईं सर्वदलीय बैठक:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई, केंद्रिय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी नें कहा कि लगभग सब पार्टियों ने बैठक में हिस्सा लिया। विपक्ष ने मांग की है कि लोकसभा में बिल के अलावा चर्चा हो और सरकार इसके लिए सहमत है।
विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा की मांग की इसके लिए भी हम सहमत हैं.प्रधानमंत्री ने कहा है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जो प्रस्ताव दिया था, हम उस पर चर्चा के लिए तैयार है.