"अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" : "महिला अतिथि विद्वान" आज कराएंगी "मुंडन", क्या सोती रहेगी कमलनाथ सरकार?
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में बीते करीब 90 दिनों से अतिथि विद्वानों का कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी हैं। अतिथि विद्वान नियमितिकरण की मांग को लेकर पिछले 3 महीनों से धरने पर बैठे हैं। लेकिन कमलनाथ सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं।
समय समय पर सरकार के नेता और मंत्री अतिथि विद्वानों को ढांढस तो बंधाते नजर आते हैं। लेकिन उनके द्वारा की गई मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया जा सका हैं। हालही में कमलनाथ सरकार का विरोध करते हुए महिला अतिथि विद्वानों ने अपने केश दान किए थे, लेकिन उसके बावजूद प्रदेश की कमलनाथ सरकार सोती रहीं।
बता दे कि आज फिर सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए महिला अतिथि विद्वानों ने केश दान करने का फैसला लिया हैं। आज महिला अतिथि विद्वान फिर अपने केश दान कर मुंडन करांएगी। जानकारी के अनुसार आज 2 बजे महिला अतिथि विद्वान मुंडन करांएगी।
गौरतलब है कि अतिथि विद्वानों ने इस तरह का विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार पर दवाब बनाने के कई प्रयास किए हैं लेकिन अभी भी उनके हांथ कुछ नही आया हैं। खास बात ये है कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हैं। दुनिया भर में महिला दिवस बनाया जा रहा हैं। लेकिन इन अतिथि विद्वानों ने इसे विरोध के रूप में दर्ज कराने के फैसला किया हैं।