ताज़ा खबरेंमेरा देशसभी खबरें

महंगाई और ED की कार्यवाई तो एक बहाना है, कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर किया राम मंदिर का विरोध : अमित शाह

नई दिल्ली : शुक्रवार को कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे में लाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस दौरान खास बात ये रही कि पार्टी के प्रदर्शन में शामिल हुए नेताओं ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।

राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च निकाला। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया। बाद में सभी को रिया कर दिया गया।

वहीं, कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह प्रदर्शन इसलिए किया गया ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2020 में इस दिन राम मंदिर की नींव रखे जाने का विरोध किया जा सके।

शाह ने दावा किया कि कांग्रेस मंदिर निर्माण पर अपना विरोध जता रही है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और महंगाई के मुद्दे तो महज बहाना हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस खुले तौर पर मंदिर का विरोध नहीं कर सकती थी, इसलिए उसने एक गुप्त संदेश देने की कोशिश की है।

शाह ने कहा की आज का दिन कांग्रेस ने इसलिए काले कपड़ों में विरोध के लिए चुना, क्योंकि वे इसके माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि हम राम जन्मभूमि के शिलान्यास का विरोध करते हैं और अपनी तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button