इंदौर की तीन बड़ी और महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :-

1 ) इंदौर में आईपीएल मैचों पर पड़ सकता हैं संकट :-
मध्यप्रदेश में 05 फ़ीसदी मनोरंजन कर बन रही है मुख्य वजह।
आपको बता दें की किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड भी है इंदौर। पास विवाद की वजह से टीमें झाड़ सकती है अपना पल्ला।
गौरतलब है की 2018 में किंग्स इलेवन का पुलिस से भी हुआ था विवाद। यह भी हो सकती है मुख्य वजह।
2 ) इंदौर में स्वच्छ्ता का मॉडल देखना चाहतें हैं तो 7000 रुपये चुकाइये :- नगर निगम इंदौर
इंदौर में स्वच्छता मॉडल देखने पर अब लगेगा चार्ज। इंदौर नगर निगम वसूलेगा ₹7000 प्रति व्यक्ति चार्ज।
दर्शकों को देनी होगी स्वच्छता का मॉडल देखने पर फीस। स्वच्छता मॉडल देखने वालों से दरअसल नगर निगम इतना परेशान हो गया था कि अब अधिकारियों ने उसके लिए बकायदा एक शुल्क निर्धारित कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि सफाई का चौका लगाने में भी इससे आ रही थी दिक्कत।
3) तो वहीँ तीसरी खबर भी इंदौर नगर निगम से जुड़ी हुई है कि नगर निगम इंदौर ने होटल लैंटर्न को दिया ₹30000000 का नोटिस।
दरअसल लंबे समय से होटल द्वारा नहीं हो जमा हो रहा था निगम का टैक्स।
आपको बता दें की इस होटल का मालिक विदेश में रहता हैं।
साथ ही साथ शहर के टॉप 10 बकायेदारों में भी शामिल है होटल का मालिक अभी नगर निगम ने होटल पर चस्पा किया है नोटिस।