INDORE NEWS: समस्याओं का समाधान बेटा ही कर सकता है नेता नहीं – कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला

INDORE NEWS: इंदौर जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से कहा है कि, क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान बेटे के रुप में मैं ही कर सकता हूं , चुनाव लड़ने के लिए आया नेता नहीं कर सकता है । उन्होंने कहा कि, परिवार के बेटे को ही परिवार की समस्या मालूम होती है । बेटा ही इस समस्या का समाधान कर सकता है।
कांग्रेस नेता संजय ने कहा कि, जो नया व्यक्ति नया आया है । वह चुनाव लड़ने के लिए ही आया है । वह आपकी समस्या के दर्द को नहीं समझ सकेगा। ऐसे में ऐसे व्यक्ति से समस्या के समाधान की उम्मीद नहीं की जा सकती है। जब तक क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक विकास की बात करना भी बेमानी होगी।
संजय शुक्ला ने आज कालानी नगर, एरोड्रम रोड़, महाराणा प्रताप गार्डन , नगीन नगर पुरानी पुलिया, नगीन नगर ए सेक्टर, नंदन नगर, गंगा बगीची से शीतला माता मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा संजय शुक्ला का जोरदार स्वागत किया गया। इन नागरिकों ने अपने दुख सुख के साथी संजय शुक्ला को विजय बनाने का संकल्प लिया।