कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर निशाना, कहा "सिंधिया" अपने साथियों के साथ मोदी रूपी फास्ट ट्रेन में क्या बैठें, "चुन्नू-मुन्नू" की दुकान बंद हो गई, जानिए कौन है चुन्नू मुन्नू
कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर निशाना, कहा “सिंधिया” अपने साथियों के साथ मोदी रूपी फास्ट ट्रेन में क्या बैठें, “चुन्नू-मुन्नू” की दुकान बंद हो गई, जानिए कौन है चुन्नू मुन्नू
इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव:- आज सांवेर में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है इस दौरान विजयवर्गीय कमलनाथ को चुन्नू, दिग्विजय सिंह को मुन्नू इसके साथ ही राहुल गांधी को पप्पू कहकर उन पर खूब जमकर बरसे…
राजनीतिक उठापटक के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर तो कांग्रेस भाजपा पर लगातार निशाना साथ रही है.
कैलाश विजयवर्गीय ने जनसभा में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने साथियों के साथ जैसे ही मोदी रूपी फास्ट ट्रेन में बैठे चुन्नू मुन्नू की चलती दुकान बंद हो गई..
यह कांग्रेस पार्टी हमारे संत जैसे नेता जो की निरंतर जनता की सेवा में तत्पर है उन्हें नालायक कहती है. कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नालायक कहती है तो ये बता दें कि ये किस लायक है. आलू डालकर सोना निकालने वाले राहुल गांधी पप्पू ने कहा था कि अगर किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा. जनता सब समझ रही है कि गद्दार कौन है यह हमारे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं को कहते हैं कि यह नालायक है गद्दार है अब जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है कि नालायक कौन है और लायक कौन है..?
सांवेर विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा यहां 50000 वोटों से जीतेेगी