सभी खबरें

Indore : आज ढहाया जाएगा जीतू सोनी का लोकस्वामी भवन, पढ़े पूरी जानकारी

इंदौर / विवेक पांडेय – इंदौर के बड़े माफिया और तथाकथित पत्रकार जीतू सोनी का लोकस्वामी भवन भी आज ढहाया जाएगा। पुलिस द्वारा जीतू के बिजनेस पार्टनर रघुवंशी सहित सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें कि आईडीए ने भी  FIR दर्ज करवाई। है आपको बता दें कि इस पूरे मामले में मानव तस्करी से जुड़े हुए 42 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।

जीतू सोनी का बिजनेस पार्टनर रघुवंशी तकरीबन 20 साल से उसके साथ जुड़ा हुआ था। इसके साथ ही साथ पुलिस ने एक बाउंसर, मैनेजर व माय होम में डांस करने वाली युवतियों के 4 पतियों को भी मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। वही प्रेस कांप्लेक्स में स्थित लोकस्वामी के प्लॉट नंबर 23 के फर्जीवाड़े में भी बड़ी कार्यवाही करने को प्रशासन तैयार बैठा हुआ है। संभवतः यह कार्यवाही आज ही की जाएगी।

इंदौर विकास प्राधिकरण, आज यानी कि बुधवार को ही प्रेस कॉन्प्लेक्स स्थित लोकस्वामी भवन को ढहाने की कार्यवाही को अंजाम दे सकता हैं। वही पलासिया टाउन इंस्पेक्टर विनोद दीक्षित से जब इस बारे में बात करी गई तो उन्होंने बताया कि रघुवंशी को जीतू के किसी गलत धंधे की कोई जानकारी नहीं थी। वह केवल बिजनेस में उसका साथ देता था, इसके बदले में जीतू उसे 70000 मासिक वेतन के तौर पर देता था। 

वही पुलिस ने रघुवंशी के अलावा डांस बार में काम करने वाली युवतियों के चार पति जिनके नाम समरेश मंडल, गौतम दास, दीपू विश्वास और प्रभात घोष हैं। साथ ही साथ बाउंसर ऋषि पांचाल होटल के ही एक अन्य मैनेजर नरेंद्र कान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसके उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button