इंदौर का इंडिया गेट गुमनामी के कगार पर,तीन साल से नहीं हो पा रहा उद्घाटन।
By:-प्रियंक केशरवानी
इंदौर:- दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज पर बनाया गया इंदौर का इंडिया गेट पिछले तीन साल से उद्घाटन के इंतजार में है 15 अगस्त 2018 को इसे जनता के लिए खोला जाना था,लेकिन करीब 5 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी इसका काम पूरा नहीं हो सका मध्य प्रदेश के इंदौर की शान कहे जाने वाले इस आधे-अधूरे स्मारक की हालत खराब है और रखरखाव भी ठीक से नहीं हुआ.यहां आने के बाद पर्यटक निराश होकर लौट जाते हैं।
बता दें,युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में इंडिया गेट और शहीद स्मारक बनाने की परिकल्पना की गई थी इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण ने करीब 5 करोड़ रुपए की योजना बनाई थी.इसमें दिल्ली जैसे इंडिया गेट समेत शहीदों की स्मृति का संग्रहालय और एक एम्फीथियेटर बनाया जाना था.ये सब बनकर तैयार भी हुआ और इसके उद्घघाटन की तारीख 15 अगस्त 2018 तय की गई लेकिन,बीच में काम रुक गया. और आज भी ये स्मारक उद्घाटन का इंतज़ार कर रह है।
यदि ये स्मारक बनकर तैयार हो जाता तो कुछ टिकट लगाकर दर्शकों के लिए खोल दिया जाता इससे नगर निगम की भी आमदनी होती और लोगों के टैक्स के पैसे का सदउपयोग भी होता.लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे जिसके कारण इंदौर की शान कहे जाने वाले इस इंडिया गेट को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है.लोग दूरदराज के इलाकों से इसे देखने पहुंचते हैं लेकिन, उन्हें निराशा ही हाथ लगती है क्योंकि,दूर से तो ये इंडिया गेट जैसा दिखाई देता है लेकिन पास आने पर पता चलता है कि यहां न तो अमर जवान ज्योति बन पाई है,न शहीदों की गैलरी बनी है.आधे-अधूरे काम की वजह से किसी को अंदर भी जाने नहीं दिया जाता.लोग बाहर से ही इसे देखकर लौट जाते हैं।