इंदौर : अस्पताल में था रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं लगाया, मरीज़ की मौत.. जानें क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में कोरोना का कहर अभी भी बना हुआ हैं। यहां आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, कोरोना से निपटने के लिए जीवनरक्षक माने जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी भी थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इसके अलावा शहर के लगभग सभी बड़े अस्पतालों से लापरवाही के मामलें सामने आ रहे हैं।
इसी बीच शहर के चोइथराम हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया हैं। जहां इलाज करवा रहे मरीज़ की मौत हो गई। परिवार का आरोप है, हॉस्पिटल वालों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन होने के बावजूद नहीं लगाया।
बताया जा रहा है कि चोइथराम हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे मरीज की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि हॉस्पिटल वालों ने इंजेक्शन होने के बावजूद नहीं दिया। वहीं, आईसीयू में एडमिट करने के बावजूद दवाई नहीं दी। साथ ही, मरीज का शव परिजन को देने में भी छह घंटे लगा दिए। मृतक की पत्नी ने हॉस्पिटल के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल द्वारा चार लाख रुपए का बिल भी दिया गया। उन्होंने बताया कि उनकी मरीज से लगातार बात हो रही थी। मरीज ने ही उन्हें बताया कि आईसीयू में होने के बावजूद उनका इलाज नहीं हो रहा। फिर अचानक दो घंटे बाद वेंटिलेटर पर रख दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।