सभी खबरें

जनआशीर्वाद यात्रा : सिंधिया ने इंदौर में आकाश विजयवर्गीय को दपटा और बीजेपी नेता गोविंद मालू को धक्के देकर खदेड़वाया, वीडियो वायरल

इंदौर :  मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और BJP के कद्दावर नेता गोविंद मालू के साथ पुलिस की झड़प का वीडियो सामने आया है। वहीं, पुलिस द्वारा BJP नेता गोविंद मालू से की गई बदसलूकी को लेकर कई सवाल उठ रहे है और माना जा रहा है जिन पुलिसकर्मियों ने इस तरह का व्यवहार किया है उन पर गाज गिरना तय है।

दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा इंदौर में शुरू हुई। इसी बीच ऐसी तस्वीरें सामने आई है। जिस पर अब सवाल उठ रहे है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को Scindia की जनआशीर्वाद यात्रा बीजेपी कार्यालय जीपीओ से शुरू हुई इसके बाद जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान गोविंद मालू के साथ झड़प हुई। BJP के वरिष्ठ नेता को पुलिस कर्मियों द्वारा धक्कामुक्की कर बाहर खदेड़ा गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो के सामने आने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए इसपर तंज भी कसा। प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की – सिंधिया ने इंदौर में- कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को दपटा और बीजेपी नेता गोविंद मालू को धक्के देकर खदेड़वाया। ख़ैर ! जिनके पास रीढ़ नहीं होती, उन्हें दुत्कार सहनी ही पड़ती है।

एक दूसरे ट्वीट में प्रदेश कांग्रेस ने लिखा की – इंदौर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दुर्व्यवहार, पुलिस ने धक्का देकर बाहर खदेड़ा। ग़द्दारी पूजी जा रही है, वफ़ादारी धक्के खा रही है।

गौरतलब है कि इस झड़प के बाद BJP के अनुशासन और व्यवस्थाओ पर सवाल उठ रहे है क्योंकि गोविंद मालू बीजेपी को वो बड़ा चेहरा है जो संगठन में समन्वयक के तौर पर जाना जाता है। बहरहाल अब देखना होगा की भाजपा इसपर क्या एक्शन लेती हैं। 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button